Maharajganj

भागवत कथा में जागा वैराग्य का भाव, शिव-पार्वती की कथा ने छू लिया हृदय

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  नगर के शास्त्री नगर में नौ दिवसीय सरस संगीत मय दिव्य भागवत कथा का आयोजन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजीव शुक्ला के आवास पर किया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित उपेंद्र तिवारी ने भक्तों को गीता और भागवत के मर्म से अवगत कराते हुए जीवन का सार समझाया। पंडित उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य केवल सांसारिक सुखों का भोग करना नहीं है, बल्कि भगवान की भक्ति और आध्यात्मिक उन्नति है। भागवत कथा सुनने से ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है, जो जीवन की धारा को बदल सकती है। उन्होंने कहा कि चित्त को पिघलाकर भगवान को समर्पित करना ही सच्ची भक्ति है। कथा वाचक ने शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने भगवान शिव और पार्वती जी के संवाद को सुनाते हुए बताया कि शिव के गले की मुंडमाला पार्वती के हर जन्म में त्यागी गई देह का प्रतीक है। यह कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा के दौरान भव्य झांकी में हनुमान जी की अद्भुत प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने भागवत कथा के महत्व को महसूस किया और इसे अपने जीवन का मार्गदर्शक बनाने का संकल्प लिया। पंडित उपेंद्र तिवारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति भागवत कथा सुनने आता है, उसका कल्याण सुनिश्चित है। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और भक्तिमय रहा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल